सीढ़ियों से गिरे लालू यादव की दाहिने कंधे की टूटी हड्डी, कमर में आई गंभीर चोट, तेजस्वी लेकर भागे अस्पताल: पहले से खराब स्वास्थ्य के चलते परेशान चल रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब हुए चोटिल भी, रविवार को सीढ़ियों से उतरने के दौरान पांव फिसलने से चोटिल हो गए लालू यादव, लालू यादव के दाहिने कंधे और कमर में आई है गंभीर चोट, जिसके बाद आनन-फानन में अपने पिता को लेकर पटना के ककड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव, जहां डॉक्टरों की टीम पहले से लालू यादव का कर रही थी इंतजार, जैसे ही लालू यादव पहुंचे अस्पताल डॉक्टरों ने सबसे पहले करवाया उनका MRI, जिसकी रिपोर्ट में लालू के दाहिने कंधे की हड्डी टूटने और कमर में बेहद गंभीर चोट लगने की बात आई सामने, इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने लालू यादव के कंधे को मेडिकल पट्टी लगा कर बांध दिया ताकि जुड़ सके हड्डी, इसके बाद डॉक्टरों ने लालू यादव को मेडिसिन दिया और उन्हें दी आराम करने की सलाह, कुछ देर इस अस्पताल में आराम करने के बाद लालू यादव लौट गए अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड सरस्थित सरकारी आवास पर

img 20220703 234222
img 20220703 234222

Leave a Reply