राजस्थान क्रिकेट जगत में ललित मोदी युग का अब पूरी तरह हुआ अंत: पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की अलवर जिला क्रिकेट संघ से हुई छुट्टी, रुचिर मोदी की जगह जितेंद्र गुप्ता चुने गए अलवर जिला क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष, आज जारी हुई अलवर जिला क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी में रुचिर को नहीं मिली जगह, 2016 में रुचिर मोदी को बनाया गया था अलवर जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष, इससे पहले खुद ललित मोदी को हटाया गया था नागौर जिला क्रिकेट संघ से, ललित मोदी के RCA से रिश्ते की वजह से ही बीसीसीआई नहीं दे रही है राजस्थान क्रिकेट संघ को अनुदान, लेकिन अब रुचिर मोदी की विदाई के साथ ही आधिकारिक तौर पर खत्म हुआ ललित मोदी का राजस्थान क्रिकेट संघ से हर प्रकार का नाता

Ruchir Lalit Modi
Ruchir Lalit Modi
Google search engine