‘तुम्हारा मज़ाक़ उड़ाना मेरा मक़सद ना था’ जीतू पटवारी ने साधा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा निशाना, शायराना अंदाज में तंज कसते हुए बोले पटवारी- ‘तुम्हारा मज़ाक़ उड़ाना मेरा मक़सद ना था, मगर ये जो तुम ख़ुद ही मज़ाक़ बन गए, वसूल पे आँच आए टकराना ज़रूरी है, पोस्टर, चुनावी रथ, स्टार प्रचारकों की सूची, सब देखा लेकिन सम्मान के लिए सरकार गिरायी तो क्या इसलिए कि करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बद्दुआ ली थी आपने…अब सजा भी देंगे श्रीमान’

Jitu Patwari Vs Jyotiraditya Scindia
Jitu Patwari Vs Jyotiraditya Scindia
Google search engine