ललन सिंह ने NDA को चेताया- ‘किसी से आस नहीं, अपने बलबूते लड़ेंगे चुनाव’, JDU को बनाएंगे राष्ट्रीय पार्टी

JDU के नए 'प्रधान' ने भरी हुंकार, 'सहयोगियों के आस में नहीं बैठेगी जेडीयू, अपने बलबूते पर लड़ेगी', यूपी समेत अन्य राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने के दिए संकेत, जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलवाने में जुटे हैं ललन सिंह

किसी से आस नहीं, अपने बलबूते लड़ेंगे चुनाव
किसी से आस नहीं, अपने बलबूते लड़ेंगे चुनाव

Politalks.news/Bihar. उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी दल रणनीति तय कर रह हैं. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने हुंकार भरी है. ललन सिंह जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने का प्रण दोहराया. अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास में मुलाकात की. ललन सिंह ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मणिपुर और उत्तर प्रदेश में पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के अन्य नेता, कार्यकर्ता और पत्रकारों से मुखातिब हुए.

‘सहयोगियों के भरोसे नहीं रहेंगे, अपने बलबूते लड़ेंगे चुनाव’- ललन सिंह
मीडिया से बातचीत करते हुए जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह स्पष्ट रूप से ये कह दिया कि, ‘जेडीयू अब सहयोगियों के आस में बैठे नहीं रहेगी. जेडीयू अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और जीतने की कोशिश करेगी’. ललन सिंह ने कहा कि, ‘अगर दूसरी पार्टियां भागीदार बनाना चाहते हैं तो ठीक है. नहीं तो हम अपने बलबूते पर लड़ेंगे. और हम जीत हासिल करेंगे. अरुणाचल की बात देख लीजिए. पिछले विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर हमने उम्मीदवार उतारा और उनमें से सात पर जीत हासिल की.”

यह भी पढ़े: मिशन यूपी-2022 पर निकले नड्डा ने बांधे मोदी-योगी की तारीफों के पुल, बताया किसानों का सच्चा हितैषी

‘NDA में बात नहीं बनी तो यूपी में अकेले लड़ेंगे चुनाव’
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि, ‘हम लोग एनडीए में है और हम एनडीए नेतृत्व से जानना चाहेंगे कि वह उत्तर प्रदेश चुनाव में हमें गठबंधन का साथी बनाना चाहता है या नहीं. अगर एनडीए नेतृत्व ऐसा नहीं चाहता है तो फिर जनता दल यूनाइटेड अकेले ही उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव लड़ेगी.’

‘जेडीयू को बनाना है राष्ट्रीय पार्टी’
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्य़क्ष ललन सिंह ने कहा कि, ‘इसी वजह से हमारी पार्टी को अरुणाचल में मान्यता मिली. इसी तरह दूसरे राज्यों में भी धीरे-धीरे करके हम उम्मीदवार खड़ा करेंगे. हमारा लक्ष्य है दो और राज्य में मान्यता प्राप्त करें और फिर राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर मान्यता प्राप्त की जाए’.

यह भी पढ़े: अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम गहलोत चिंतित, स्कूल खोलने सहित टेस्टिंग को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

‘नीतीश जी ने जो काम किया वो घर-घर पहुंचाना है’
ललन सिंह ने कहा कि, ‘कार्यकर्ताओं को केवल नीतीश कुमार ने जो पंद्रह साल जो काम किया है, उसे जनता को बताना है. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष से भी मैं बात करूंगा. तब तक कार्यकर्ता जो हैं वो नीतीश कुमार ने हर विभाग में जो काम किया है, उसके मुख्य बिंदु को जनता तक पहुंचाए. इसके लिए एक बुकलेट भी छपवा ली है. अब केवल वो उसे जनता को बताते रहें. मुख्यमंत्री का संदेश हर घर तक पहुंच जाएगा.’

लोजपा छोड़कर जदयू में आए भगवान सिंह कुशवाहा
जदयू के प्रदेश कार्यालय में ललन सिंह की मौजूदगी में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) छोड़कर पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने जदयू का दामन थाम लिया. पार्टी के सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही भगवान को जदयू उपाध्यक्ष बना दिया गया है. इस मौके पर पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि, ‘युवाओं को जदयू से जोड़ा जाएगा. नीतीश के नेतृत्व में पार्टी को नए मुकाम तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा’

Leave a Reply