कांग्रेस से निकाले गए बिश्नोई BJP में होंगे शामिल, शाह-नड्डा से मुलाकात के बाद हुई दिव्य अनुभूति को किया शेयर: हरियाणा कांग्रेस से निष्कासित विधायक कुलदीप बिश्नोई ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, बिश्नोई ने दोनों नेताओं संग हुई मुलाकात की फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट पर की शेयर, वहीं इस मुलाकात से पहले अपने टि्वटर हैंडल पर लगी सोनिया और राहुल गांधी के साथ वाले फोटो को हटा दिया बिश्नोई ने, अमित शाह से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए बिश्नोई ने लिखा- अमित शाह जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात, एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को किया महसूस, भारत के लिए उनका दृष्टिकोण है विस्मयकारी, अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है अमित शाह हो जाना,’ वहीं नड्डा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं जेपी नड्डा जी से मिलकर हुआ अति गर्वित, उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें दिखाता है औरों से मीलों अलग, उनकी सक्षम अध्यक्षता में बीजेपी ने देखा अभूतपूर्व ऊंचाइयों को…
RELATED ARTICLES