अमरनाथ दुखान्तिका में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपए- सीएम गहलोत: पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से चली गई कई श्रद्धालुओं की जान, इनमें राजस्थान के भी 3 लोग हैं शामिल, ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया संवदेनशील फैसला, प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले राजस्थान के श्रद्धालुओं के परिजनों को गहलोत सरकार देगी 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश खड़ा है पीड़ित परिवार के साथ, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिवारों को इस कष्ट को सहन करने की दे शक्ति, इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि अमरनाथ यात्रा में जिन राजस्थानी श्रद्धालुओं की गई है जान, उनके परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी 5-5 लाख की सहायता राशि,’ कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से अब तक 16 लोगों की मौत की हो चुकी है पुष्टि, वहीं करीब 40 लोग बताए जा रहे हैं लापता

img 20220710 110744
img 20220710 110744
Google search engine