पीसीसी चीफ डोटासरा ने खुद खोली अपनी ही सरकार की पोल, वीडियो ट्वीट कर की प्रशासन से ये अपील: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने टिवटर हैंडल पर शनिवार रात को किया एक ट्वीट, ट्वीट के जरिए पीसीसी चीफ ने शेयर किया एक वीडियो, वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सीकर की सड़कों पर भारी पानी हुआ जमा, जिसके चलते लोगों को सड़क पर चलने में हो रही भारी परेशानी, इसके साथ ही लोगों के घरों और दुकानों में भी भरा पानी, यही नहीं वीडियो को साझा करते हुए डोटासरा ने प्रशासन से किया आग्रह कि प्रशासन लोगों की इस तकलीफ को समझे, डोटासरा ने इस ट्वीट के माध्यम से न केवल अपने जिले की रख दी पोल खोलकर, बल्कि आम लोगों की समस्या और प्रशासन के पानी निकासी के प्रोजेक्ट को शुरू नहीं करने पर व्यक्त कर दी नाराजगी भी, पीसीसी चीफ डोटासरा ने लोगों की आम समस्या के इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- सीकर जिला प्रशासन से निवेदन है कि नवलगढ़ रोड़ के बाशिंदों की इस तकलीफ को समझे, और 13 करोड़ रुपए की स्वीकृत पानी निकासी प्रोजेक्ट को तुरंत प्रभाव से शुरू करे
RELATED ARTICLES