Poitalks.News/BiharPolitics. बिहार की एनडीए गठबंधन वाली सरकार में बीजेपी और जेडीयू के बीच आए दिन चलने वाली खींचतान को देखकर यह कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगा कि ये गठबंधन ज्यादा दिन चलता नजर नहीं आ रहा है. पिछले कुछ महीनों के घटनाक्रम चाहे पूर्व सीएम राबड़ी देवी की रोजा इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जाना हो या हाल ही में नीतीश का अस्पताल जाकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव का हालचाल जानना हो, इसके अलावा भी कई ऐसी सियासी घटनाएं बीते दिनों में नजर आ रही हैं जिससे साफ पता चलता है कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. ताजा घटनाक्रम की बात करें तो सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा के मंत्री के आदेश पर किए गए तबादले पर रोक लगा दी. बताया गया है कि सीएम नीतीश ने यह फैसला तबादलों में हुई गड़बड़ी की शिकायत के बाद लिया है.
दरअसल, बिहार की गठबंधन सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री बने राम सूरत राय ने प्रदेश में राजस्व और भूमि सुधार विभाग में अधिकारियों के एक बड़े स्तर पर तबादलों के आदेश दिए थे. राजस्व और भूमि सुधार विभाग संभाल रहे मंत्री राम सूरत राय ने 30 जून को विभाग की ओर से अंचलाधिकारी, बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी समेत 110 से ज्यादा सीओ व अन्य अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए गए थे, जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलट दिया है. बताया जा रहा है कि तबादलों में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दे दिया गया है.
यह भी पढ़े: 25 साल बाद जयपुर में हुई NZC की बैठक लेने पहुंचे शाह का गहलोत ने किया स्वागत, रखी ये प्रमुख मांगें
यहां आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. बिहार में पिछली सरकार में भी यह विभाग भाजपा के पास ही था. जिसमें भाजपा कोटे से मंत्री बने राम नारायण मंडल ने उस दौरान भी सीओ के ट्रांसफर आदेश दिए थे. जिसके बाद तबादले में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास पहुंची थी और उन्होंने ट्रांसफर आदेश को रद्द कर दिया था.
मंत्री ने मानसून सत्र में की थी पीएम मोदी और सीएम नीतीश की तारीफ
आपको बता दें, वर्तमान सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री बने रामसूरत राय ने हाल ही में विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन बड़ा ऐलान किया था. राय ने कहा था कि राज्य में मोदी नगर और नीतीश नगर बनेगा, जहां गरीबों के रहने की व्यवस्था की जाएगी. इन दोनों नेताओं ने गरीबों के हित में बहुत काम किए हैं, इसलिए गरीबों के लिए बनने वाली इन बस्तियों के नाम पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नाम पर रखे जाएंगे.
यह भी पढ़े: राजनीतिक अपरिपक्वता की कमी के कारण सपा हो रही है कमजोर- शिवपाल के निशाने पर अखिलेश
लेकिन अब इस ताजा घटनाक्रम के बाद देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस पर क्या एक्शन लेती है और मंत्री रामसूरत राय क्या आगे भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रशंसक ऐसे ही बने रहेंगे?