‘कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में लगा दे कुंडी’- अखिलेश के बयान पर राजा भैया का पलटवार: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी, दो दिन पूर्व कुंडा में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए साधा था राजा भैया पर निशाना, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बोले थे अखिलेश- ‘कुंडा में ऐसी कुंडी लगाओ जो दोबारा फिर न खुले’, अखिलेश के इस बयान पर कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने साधा निशाना, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बोले राजा भैया- ‘एक नेता ने कल कहा था कि कुंडा में ऐसी कुंडी लगा देंगे जो फिर ना खिले, लेकिन धरती पर अभी कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो लगा दे कुंडा में कुंडी, सात पीढ़ी लगाने के बाद भी कुंडा को नहीं बनाया जा सकता कुंडी है, चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए रखा हुआ है बहुत धैर्य’, कुंडा विधायक राजा भैया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल
RELATED ARTICLES