किरोड़ी का बयान- 1 अगस्त को आउंगा और समाज का ध्वज लहराउंगा, रामकेश बोले- हिम्मत है तो आके दिखाए: और गहराता जा रहा है आमागढ़ ध्वज का विवाद, मीणा समाज के दो क्षत्रप आमने-सामने, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने एक दूसरे को दी चुनौती, रामकेश ने फेसबुक लाइव में खुली चुनौती देते हुए कहा- एक अगस्त को आमागढ़ में जिसने भी फहराया भगवा झंडा, वो कितना मजा चखकर जाएगा इसका अंदाजा किसी को नहीं’, इधर राज्यसभा सांसद ने भी आज जयपुर में निकाली रैली, किरोड़ी बोले- एक अगस्त को खुद जाऊंगा और समाज का ध्वज लहराकर आऊंगा, पूरे घटनाक्रम पर सोशल मीडिया पर भी समर्थक हैं आमने-सामने, अब 1 अगस्त को अगर दोनों पक्ष पहुंचते हैं तो पुलिस को करनी पड़ सकती है मशक्कत, हालांकि एहतियातन पुलिस ने इस दुर्ग पर जाने वालों पर लगा दी है रोक
RELATED ARTICLES