‘बुलेट राजा’ की तरह कमिश्नरेट पहुंचे किरोड़ी की हुंकार, बोले- ‘1 अगस्त को आमागढ़ आउंगा, ध्वज भी लहराउंगा’

और बढ़ता जा रहा आमागढ़ विवाद, किरोड़ी मीणा और रामकेश मीणा आमने-सामने, किरोड़ीलाल बोले- गर्व से कहो हम हिंदू है, 1 अगस्त को ध्वज लहराने का किया दावा, रामकेश ने दिया है चैलेंज आमागढ़ आके दिखाए, अब एक अगस्त पर रहेगी सबकी नजरें

और बढ़ता जा रहा आमागढ़ विवाद
और बढ़ता जा रहा आमागढ़ विवाद

Politalks.News/Rajasthan. राजधानी जयपुर में आमागढ़ दुर्ग ध्वज प्रकरण को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने युवा आक्रोश रैली निकाली. दोपहर एक बजे सांसद किरोड़ी मीणा आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान पहुंचे. वहां से एक बड़ी रैली निकालकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के लिए कूच किया. रैली में मीणा समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सैंकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया. करीब पांच किलोमीटर लंबी इस रैली में सामाजिक एकजुटता के नारे लगे. साथ ही, गंगापुर से निर्दलीय विधायक और गहलोत समर्थक रामकेश मीणा के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. कमिश्नरेट पहुंचकर रामकेश के खिलाफ एक लिखित शिकायत भी दी गई. किरोड़ी की रैली का आकर्षण खुद किरोड़ी लाल मीणा ही थे, किरोड़ी लाल मीणा एक बुलेट बाइक की सवारी करते हुए कमिश्नरेट पहुंचे थे.

किरोड़ी ने रामकेश का चैलेंज किया स्वीकार बोले- ‘1 अगस्त को लहराउंगा झंडा’
आमागढ़ विवाद पर बढ़ता दिख रहा है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक रामकेश मीणा के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा कि, ‘मैं एक अगस्त को आउंगा और समाज का ध्वज आमागढ़ दुर्ग पर लहराउंगा’. इससे पहले गंगापुर विधायक रामकेश मीणा ने एक फेसबुक लाइव में खुली चुनौती देते हुए कहा था कि, ‘एक अगस्त को आमागढ़ में जिसने भी भगवा झंडा फहराया, वो कितना मजा चखकर जाएगा इसका अंदाजा किसी को नहीं है. पूरे घटनाक्रम पर सोशल मीडिया पर भी दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने है. अब 1 अगस्त को अगर दोनों पक्ष पहुंचते हैं तो पुलिस को मशक्कत करनी पड़ सकती है, हालांकि एहतियातन पुलिस ने इस दुर्ग पर जाने वालों पर लगा दी है रोक

यह भी पढ़ें- PCC में निंबाराम के गिरफ्तारी प्रस्ताव पर ‘तमकी’ बीजेपी, पूनियां-कटारिया ने तानी भौंहे, डोटासरा को घेरा

हम भगवा के सम्मान में उतरे हैं सड़कों पर- किरोड़ी लाल
पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने से पहले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा गर्वनमेंट हॉस्टल चौराहे पर स्थित शहीद स्मारक पर एक सभा को संबोधित किया. वहां किरोड़ीलाल मीणा ने अपने संबोधन में आह्वान करते हुए कहा कि, ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं, कुछ नेता अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और बांटने की कोशिश कर रहे है. हम भगवा के सम्मान में सड़कों पर उतरे हैं. हमारी सामाजिक और ऐतिहासिक धरोहरों पर कब्जे, उनका नाम बदलने की साजिश चल रही है. इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है.

निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग
राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने शहीद स्मारक पर हुई सभा में फिर से कहा कि, ‘मीणा आदिवासी समाज हिंदू है, हिंदू था और हिंदू ही रहेगा. जो लोग खुद को हिंदू नहीं मानते है. सरकार को उसका आरक्षण खत्म कर देना चाहिए. आमागढ़ दुर्ग में शिव परिवार की मूर्तियां तोड़ने वाले समाज कंटक हैं. ऐसे फरार असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए’.

यह भी पढ़ें- हम हिंदू थे, हिंदू हैं और हिंदू ही रहेंगे, MLA रामकेश मीणा को गिरफ्तार करे सरकार- डॉ किरोड़ी लाल मीणा

ध्वज हटाने की NSA के करवाई जाए जांच
किरोड़ी मीणा ने कहा कि, ‘आमागढ़ हमारी सामजिक धरोहर है. पुलिस ने यहां से झंडे हटा दिए. ताला लगा दिया. वहां मंदिर में प्रवेश और पूजा पर पाबंदी लगा दी. इसको तत्काल हटाया जाए. साथ ही, पिछले दिनों निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा और उसके समर्थकों द्वारा आमागढ़ पर पहुंचकर भगवा ध्वज को हटाने और वहां तोड़फोड़ के मामले में NSA से जांच की मांग की

Leave a Reply