कांग्रेस के महामंथन में किरोड़ी मीणा का ‘खलल’, होटल में हंगामा बढ़ता देख माकन ने की मुलाकात: कांग्रेस के अंतर्कलह पर ‘महामंथन’, प्रभारी अजय माकन और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की चल रही थी मीटिंग, अचानक राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे होटल मैरियट, पालनहार योजना से वंचित बच्चों और बंधुआ मजदूरी से पीड़ित महिलाओं को लेकर पहुंचे किरोड़ी मीणा, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन से मिलने की करने लगे मांग, होटल स्टाफ से जमकर हुई बहस, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सिक्योरिटी स्टाफ के फूले हाथ-पैर, सिक्योरिटी स्टाफ ने सांसद मीणा को काफी देर तक नहीं दिया होटल में प्रवेश, हंगामा बढ़ते देख अजय माकन ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंथन को छोड़ सांसद मीणा से की होटल लॉबी में मुलाकात, इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी रहे साथ, दरअसल राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल पालनहार योजना से वंचित बच्चों और बंधुआ मजदूरी से 6 पीड़ित महिलाओं को लेकर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन से मिलने पहुंचे थे मैरियट, किरोड़ी लाल मीणा का बयान- अजय माकन हैं अभी हाईकमान, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लिखा है पत्र, एजेंट करते हैं आदिवासी मजदूरों का शोषण, मुलाकात के दौरान सांसद मीणा ने महिला तस्करी, धर्म परिवर्तन और आदिवासी अंचल के अनाथ बच्चों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलने जैसी समस्याओं से प्रभारी अजय माकन को करवाया अवगत
RELATED ARTICLES