पायलट का मोदी सरकार पर जोरदार निशाना, ‘केंद्र महंगाई पर नहीं करती कोई बात, ये सिर्फ करते हैं हिन्दू-मुस्लिम’: देश भर में बढ़ती महंगाई को लेकर राजस्थान कांग्रेस का शाहदड़ स्मारक पर धरना प्रदर्शन जारी, पूर्व पीसीसी चीफ एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी रहे धरना प्रदर्शन में मौजूद, साथ ही बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा- कांग्रेस आज सड़को परलोगों के साथ खड़ी है, क्योंकि जनता महंगाई का नही कर पा रही है विरोध, बढ़ती महंगाई के लिए कब तक पिछली सरकार को कोसते रहोगे, केंद्र सरकार ने जनता की जेब पर डाल रखा है डाका, ये सरकार है जिद्दी सरकार, ये महंगाई की बात नहीं करते ये सिर्फ और सिर्फ हिन्दू मुसलमान करते हैं, अगर दिल्ली की सरकार जिद्दी है तो हम भी हैं जिद्दी
RELATED ARTICLES