‘दिल्ली-मानेसर जाना हमारा अधिकार है, अगर दिल्ली-मानेसर जाना आत्महत्या है, तो हम बार-बार करेंगे- वेदप्रकाश सौलंकी: प्रदेश प्रभारी अजय माकन के दौरे से बीच सचिन पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सौलंकी का बड़ा बयान- ‘मानेसर जाना हमारा अधिकार, दिल्ली जाना हमारा अधिकार है, अगर हमारी बात नहीं सुनेंगे तो हम दिल्ली में कहेंगे, दिल्ली जाना अगर आत्महत्या है तो हम ये कई बार करेंगे, अपनी बात को दिल्ली आलाकमान तक पहुंचाना आत्महत्या है तो हम बार-बार करेंगे, माकन साहब हमारे आलाकमान हैं, मंथन का हल तो निकलेगा ही, आज नहीं कल निकलेगा, ये तो वो बताएंगे, उमस बहुत हो रही है, उमस होती है तो जमकर बरसेंगे बादल, माकन साहब सब से मिल रहे हैं, मिलने-मिलाने का काम हो गया है पूरा, जो आलाकमान ने दिए हैं आदेश, उसे जल्द से जल्द करें लागू, इस महीने के अंदर-अंदर सारा मसला जाएगा निपट, माकन साहब से मुलाकात हो चुकी और मिलना चाहेंगे तो फिर मिलेंगे, जब भी बोलेंगे फिर मिलेंगे, मेरा मुख्यमंत्री से है आग्रह, चित्तौड़गढ़ में भी एक कार्यकर्ता के साथ हुआ है दुर्व्यवहार, हम कार्यकर्ताओं की बात पहुंचाते हैं आलाकमान के पास’
RELATED ARTICLES