Home ब्रेकिंग न्यूज़ मोदी कैबिनेट विस्तार का काउंटडाउन, हर्षवर्धन सहित कई दिग्गजों के इस्तीफे: मोदी...
मोदी कैबिनेट विस्तार का काउंटडाउन, हर्षवर्धन सहित कई दिग्गजों के इस्तीफे
Related
Previous article ‘दिल्ली-मानेसर जाना हमारा अधिकार है, अगर दिल्ली-मानेसर जाना आत्महत्या है, तो हम बार-बार करेंगे- वेदप्रकाश सौलंकी: प्रदेश प्रभारी अजय माकन के दौरे से बीच सचिन पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सौलंकी का बड़ा बयान- ‘मानेसर जाना हमारा अधिकार, दिल्ली जाना हमारा अधिकार है, अगर हमारी बात नहीं सुनेंगे तो हम दिल्ली में कहेंगे, दिल्ली जाना अगर आत्महत्या है तो हम ये कई बार करेंगे, अपनी बात को दिल्ली आलाकमान तक पहुंचाना आत्महत्या है तो हम बार-बार करेंगे, माकन साहब हमारे आलाकमान हैं, मंथन का हल तो निकलेगा ही, आज नहीं कल निकलेगा, ये तो वो बताएंगे, उमस बहुत हो रही है, उमस होती है तो जमकर बरसेंगे बादल, माकन साहब सब से मिल रहे हैं, मिलने-मिलाने का काम हो गया है पूरा, जो आलाकमान ने दिए हैं आदेश, उसे जल्द से जल्द करें लागू, इस महीने के अंदर-अंदर सारा मसला जाएगा निपट, माकन साहब से मुलाकात हो चुकी और मिलना चाहेंगे तो फिर मिलेंगे, जब भी बोलेंगे फिर मिलेंगे, मेरा मुख्यमंत्री से है आग्रह, चित्तौड़गढ़ में भी एक कार्यकर्ता के साथ हुआ है दुर्व्यवहार, हम कार्यकर्ताओं की बात पहुंचाते हैं आलाकमान के पास’
Next article ‘BJP में बिछी हैं कई बारूंदी सुरंगे, जो जल्द फटेंगी’, सतीश पूनियां के बयान पर महेश जोशी का पलटवार: राजस्थान कांग्रेस अंतर्कलह और प्रदेश प्रभारी अजय माकन के दौरे को लेकर बयानबाजी का दौर, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी का बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के बयान पर पलटवार, प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस में विस्फोट होने के बयान पर बोले जोशी- ‘हमारा मंत्रिमंडल विस्तार तो हो जायेगा, लेकिन असली विस्फोट तो होगा बीजेपी में, BJP में बिछीं हैं कई बारूदी सुरंगें , जो जल्द फटेंगी और होंगे बड़े विस्फोट, महेश जोशी ने कहा- ‘1998 के लोकसभा चुनाव में BJP नेता रामदास अग्रवाल ने दिया था बयान, रामदास जी ने कहा था कि चुनाव परिणाम होंगे आश्चर्यजनक, तत्कालीन समय में कांग्रेस ने जीतीं थी 18 सीटें, चुनाव परिणाम के बाद पत्रकारों ने पूर्व में दिये बयान के बारे में पूछा तो रामदास जी ने कहा कि परिणाम आश्चर्यजनक ही हैं, चाहे हमारे पक्ष में हों या उनके पक्ष में, रामदास जी के उसी बयान की तर्ज पर BJP में होंगे आश्चर्यजनक विस्फोट’, प्रदेश प्रभारी अजय माकन के प्रदेश दौरे पर मुख्य सचेतक जोशी का बयान- ‘प्रभारी हाईकमान का संदेश देने आते हैं प्रदेश, कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने और मार्गदर्शन करने आए हैं माकन, प्रदेश में सत्ता और संगठन में है सब कुछ ठीक, कहीं किसी तरह का नहीं है कोई गतिरोध, प्रदेश सरकार ने कोरोना के प्रबंधन में शानदार किया है काम, आगे भी प्रदेश सरकार जनता की करती रहेगी सेवा’ मंगलवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने दिया था बयान- ‘अजय माकन के दौरे से नहीं है ज्यादा उम्मीद, मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही कांग्रेस में होगा विस्फोट’