Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़डीडवाना गैंगरेप पीड़िता के परिजनों के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी मीणा,...

डीडवाना गैंगरेप पीड़िता के परिजनों के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी मीणा, शव लेने से किया इनकार: नागौर के डीडवाना में गैंगरेप और पीड़िता की मौत का मामला, जयपुर के SMS अस्पताल की मोर्चरी में रखा है पीड़िता का शव, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे SMS अस्पताल की मोर्चरी, डीडवाना की पीड़िता के परिवार से की मुलाकात, पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग, परिजन पुलिस पर मिलीभगत का लगा रहे हैं आरोप, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, विभिन्न मांगों को लेकर बैठे हैं धरने पर, अब धरने में शामिल हुए राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, मांगे नहीं माने जाने तक जारी रहेगा धरना प्रदर्शन

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
महामहिम विश्वविद्यालय बंद करने वालों की चिट्ठी पर अब बैठकों पर क्यों लगा रहे हैं ताला?- संयम लोढ़ा: हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से जुड़ी बड़ी खबर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने कुलपति के नीतिगत निर्णय लेने पर लगाई रोक, कुलपति ओम थानवी की सेवानिवृत्ति में 2 सप्ताह का बचा है समय, इस संबंध में मावली विधायक धर्म नारायम जोशी ने दिया था ज्ञापन, इस पर सीएम सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा का आया बड़ा बयान- हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल के सदस्य के रूप में मैंने और विधायक प्रशान्त बैरवा ने संसदीय कार्य विभाग के पत्र 21 जनवरी 2022 के संदर्भ में बैठक की सहमति दे दी तो महामहिम राज्यपाल विश्वविद्यालय बंद करने वालों की चिट्ठी पर अब बैठकों पर क्यों लगा रहे है ताला? प्रबंध बोर्ड है सर्वोच्च संवैधानिक इकाई, कुलपति के कार्यकाल से उसका नहीं है कोई संबंध, विश्वविद्यालय का कामकाज चलना चाहिए निरंतर, उसे राजभवन करे बाधित, यह नहीं है संविधानसम्मत, रोक के आदेश में शासन के आदेश को किया गया है गलत कोट, आदेश के संलग्नक में अत्यावश्यक बैठक की है अनुमति, राजभवन के आदेश में एक भाजपा विधायक की शिकायत का है हवाला, पहले भी भाजपा नेताओं के हवाले से पत्रकारिता विश्वविद्यालय (जिसे पूर्व में भाजपा सरकार ने ही बंद किया था) के विरुद्ध राजभवन कर चुका है कार्रवाई, क्या अशोक गहलोत द्वारा एक विश्वविद्यालय को फिर खड़ा करना सुहा नहीं रहा? राज्यपाल ने सलाहकार परिषद की बैठक भी रद्द करने के दिए हैं आदेश, परिषद को नीतिगत निर्णय लेने का नहीं है अधिकार, इस परिषद में कोई विधायक भी नहीं होता, फिर उसकी बैठक क्यों की रद्द? वैसे सलाहकार परिषद के अध्यक्ष है पत्रकार शशि शेखर, जो राजभवन द्वारा ही बनाए गए थे अध्यक्ष’
Next article
CM चन्नी-मूसेवाला शाम 6 बजे बाद भी करते रहे प्रचार, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज: मतदान से पहले मुश्किल में फंसे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस उम्मीदवार शुभदीप सिंह (सिद्धू मूसेवाला), चन्नी और मूसेवाला के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज, दोनों मानसा में शुक्रवार शाम छह बजे प्रचार की समय सीमा के बाद भी कर रहे थे प्रचार, सिटी-1 मानसा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला किया दर्ज, मूसेवाला के लिए घर-घर जाकर प्रचार करने की खातिर चन्नी शुक्रवार शाम पहुंचे थे मानसा, FIR के अनुसार, मानसा से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार डॉ विजय सिंगला ने चुनाव पर्यवेक्षक सीके यादव को सौंपी शिकायत, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आचार संहिता का किया है उल्लंघन, उड़न दस्ते की टीम (FST) की ओर से स्पॉट वेरिफिकेशन के बाद, चुनाव अधिकारियों ने पाया कि चन्नी मनसा के नहीं थे मतदाता, एक अन्य निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार की आचार संहिता का किया उल्लंघन, मूसेवाला 400 से अधिक समर्थकों के साथ कर रहे थे प्रचार, जो परमिशन लिमिट से है ज्यादा
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img