CM चन्नी-मूसेवाला शाम 6 बजे बाद भी करते रहे प्रचार, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज: मतदान से पहले मुश्किल में फंसे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस उम्मीदवार शुभदीप सिंह (सिद्धू मूसेवाला), चन्नी और मूसेवाला के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज, दोनों मानसा में शुक्रवार शाम छह बजे प्रचार की समय सीमा के बाद भी कर रहे थे प्रचार, सिटी-1 मानसा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला किया दर्ज, मूसेवाला के लिए घर-घर जाकर प्रचार करने की खातिर चन्नी शुक्रवार शाम पहुंचे थे मानसा, FIR के अनुसार, मानसा से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार डॉ विजय सिंगला ने चुनाव पर्यवेक्षक सीके यादव को सौंपी शिकायत, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आचार संहिता का किया है उल्लंघन, उड़न दस्ते की टीम (FST) की ओर से स्पॉट वेरिफिकेशन के बाद, चुनाव अधिकारियों ने पाया कि चन्नी मनसा के नहीं थे मतदाता, एक अन्य निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार की आचार संहिता का किया उल्लंघन, मूसेवाला 400 से अधिक समर्थकों के साथ कर रहे थे प्रचार, जो परमिशन लिमिट से है ज्यादा
RELATED ARTICLES