महामहिम विश्वविद्यालय बंद करने वालों की चिट्ठी पर अब बैठकों पर क्यों लगा रहे हैं ताला?- संयम लोढ़ा: हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से जुड़ी बड़ी खबर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने कुलपति के नीतिगत निर्णय लेने पर लगाई रोक, कुलपति ओम थानवी की सेवानिवृत्ति में 2 सप्ताह का बचा है समय, इस संबंध में मावली विधायक धर्म नारायम जोशी ने दिया था ज्ञापन, इस पर सीएम सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा का आया बड़ा बयान- हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल के सदस्य के रूप में मैंने और विधायक प्रशान्त बैरवा ने संसदीय कार्य विभाग के पत्र 21 जनवरी 2022 के संदर्भ में बैठक की सहमति दे दी तो महामहिम राज्यपाल विश्वविद्यालय बंद करने वालों की चिट्ठी पर अब बैठकों पर क्यों लगा रहे है ताला? प्रबंध बोर्ड है सर्वोच्च संवैधानिक इकाई, कुलपति के कार्यकाल से उसका नहीं है कोई संबंध, विश्वविद्यालय का कामकाज चलना चाहिए निरंतर, उसे राजभवन करे बाधित, यह नहीं है संविधानसम्मत, रोक के आदेश में शासन के आदेश को किया गया है गलत कोट, आदेश के संलग्नक में अत्यावश्यक बैठक की है अनुमति, राजभवन के आदेश में एक भाजपा विधायक की शिकायत का है हवाला, पहले भी भाजपा नेताओं के हवाले से पत्रकारिता विश्वविद्यालय (जिसे पूर्व में भाजपा सरकार ने ही बंद किया था) के विरुद्ध राजभवन कर चुका है कार्रवाई, क्या अशोक गहलोत द्वारा एक विश्वविद्यालय को फिर खड़ा करना सुहा नहीं रहा? राज्यपाल ने सलाहकार परिषद की बैठक भी रद्द करने के दिए हैं आदेश, परिषद को नीतिगत निर्णय लेने का नहीं है अधिकार, इस परिषद में कोई विधायक भी नहीं होता, फिर उसकी बैठक क्यों की रद्द? वैसे सलाहकार परिषद के अध्यक्ष है पत्रकार शशि शेखर, जो राजभवन द्वारा ही बनाए गए थे अध्यक्ष’
RELATED ARTICLES