गहलोत की की इंटेलिजेंस पर एक बार फिर लगा सवालिया निशान, कई मौकों पर पहले भी खुफिया इंटेलिजेंस को धता बता चुके दिग्गज बीजेपी नेता और सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आज फिर फुलाए सरकार के हाथ पांव, अलवर के राजगढ़ से हजारों लोगों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर रवाना हुए सांसद किरोड़ी मीणा ने बांदीकुई में राहुल गांधी की यात्रा के लिए बने पंडाल में जमाया कब्जा, गहलोत सरकार की जन विरोधी नीतियों और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर राहुल गांधी को ज्ञापन देने पहुंचे हैं सांसद किरोड़ी लाल मीणा, जबकि किरोड़ी मीणा पर काफी समय से नजर बनाए हुए थी राजस्थान पुलिस, इंटेलीजेंस की भी थी पूरी नजर, लेकिन सांसद मीणा अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ इंटेलीजेंस को विफल कर पहुंच गए वहां, और वो भी तब जब राजगढ़ से रवाना होते समय बाकायदा ट्वीट कर डॉ किरोड़ी मीणा ने ट्वीट के जरिए दे दी थी इसकी सूचना, ट्वीट कर किरोड़ी मीणा ने कहा था- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से निकल रही है, लेकिन प्रदेश में हो रहे दलितों पर अत्याचार, बेरोजगारी, किसानों की कर्ज माफी, प्रदेश में बढ़ता गैंगवार, बदहाल कानून व्यवस्था आदि सवेदनशील मुदों को लेकर प्रदेश के मुखिया (अशोक गहलोत) मूंदे हुए हैं आंखें, ऐसे में इन सभी मांगो को लेकर कांग्रेस के ‘राजकुमार’ को ज्ञापन देने के लिए हजारों लोगों के साथ तिरंगा झंडा लिए पैदल मार्च के साथ हो चुका हूं राजगढ़ (अलवर) से रवाना