आज गिर जाएगी खट्टर सरकार या कांग्रेस जीत लेगी किसानों का विश्वास, जेजेपी विधायक का बड़ा बयान: हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस आज लाएगी हरियाणा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, संख्याबल के हिसाब से सुरक्षित है खट्टर सरकार लेकिन किसान आंदोलन के बाद कुछ भी कहना है मुश्किल, चौटाला की पार्टी जेजेपी के विधायकों पर है किसानों का जबरदस्त दबाव, जेजेपी ने जिस वोट बैंक के सहारे सत्ता में की थी हिस्सेदारी हासिल, किसान आंदोलन में वही तबका अब विरोध के झंडे लिए है सड़कों पर, जेजेपी विधायकों ने बागी तेवर अपनाते हुए दुष्यंत चौटाला पर बनाया गठबंधन तोड़ने का दबाव, जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने कहा- ‘अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार के पक्ष में वोट करना है मेरी मजबूरी, लेकिन इस समय हालात बन गए हैं ऐसे, कि हमें तोड़ देना चाहिए मनोहर लाल खट्टर सरकार से गठबंधन, हालात ऐसे हैं कि हम कहीं जा नहीं सकते, क्‍योंकि लोग हमें डंडों से मारेंगे,’ इसके साथ ही बबली ने यह भी कहा कि ‘अगर मेरे वोट से सरकार गिरती है तो मैं उसके खिलाफ वोट दे दूंगा,’ अपने विधायकों को एकजुट करने के लिए कल रात दुष्यंत चौटाला के विधायकों को दिया डिनर भी, वहीं अगर आज जेजेपी विधायकों ने दिया सरकार का साथ और बच गई खट्टर सरकार तो भी कांग्रेस जीत लेगी किसानों का विश्वास, तब कांग्रेस का किसानों में जाएगा सन्देश साफ, की जेजेपी के विधायक बिक गए हैं जबकी कांग्रेस खड़ी है किसानों के साथ, और किसानों आंदोलन में किसी भी हद तक किसानों के साथ जाने को है तैयार, इस तरह आज किसी भी स्थिति में होगी कांग्रेस की जीत

Haryana Avishwas Prastav
Haryana Avishwas Prastav
Google search engine