उत्तराखंड में सीएम पद की रेस में निशंक का नाम आया सबसे आगे, अनिल बलूनी नहीं पहुंचे बैठक में: देहरादून में शुरू हुई भाजपा विधायक दल की बैठक, विधायक दल की बैठक के बाद होगा उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद हैं बैठक, ऐसे में मुख्यमंत्री पद के लिए निशंक का नाम आया सबसे आगे, खबर लिखे जाने तक भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार माने जा रहे अनिल बलूनी अभी हैं दिल्ली में, निशंक के साथ ही धन सिंह रावत भी रेस में चल रहे हैं लगभग बराबरी पर, हालांकि सतपाल महाराज, तीरथ सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट और अनिल बलूनी भी बताए जा रहे हैं सीएम के दावेदार, राज्य में पिछले 3 दिन से जारी सियासी उठापटक के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से दे दिया था इस्तीफा