केशव मौर्य ने अपने ‘गढ़’ सिराथू से भरा पर्चा, SP की होगी वापसी या खिलेगा कमल? इस पर सभी नजरें: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज की सिराथू से भरा पर्चा, इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान रहे मौजूद, यह सीट है अभी समाजवादी पार्टी के कब्जे में, अब देखना होगा कि इस बार सपा की यहां वापसी होगी या फिर खिलेगा कमल? सिराथू विधानसभा सीट मौर्य की रही है कर्मभूमि, पहली बार वे वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में यहीं से दर्ज की थी जीत, समाजवादी पार्टी इस सीट पर अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को बना सकती है उम्मीदवार, कांग्रेस की ओर से सीमा देवी हैं उम्मीदवार, सिराथू विधानसभा सीट पर 34 फीसदी पिछड़े वर्ग के हैं वोटर, नामांकन दाखिल करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ‘मैं हूं सिराथू का बेटा, सिराथू मेरा है, कोई भी चुनाव लड़े उससे नहीं पड़ता है कोई फर्क, अखिलेश और शिवपाल के सामने कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा, क्योंकि सपा बसपा और कांग्रेस ये सब एक हैं इसीलिए नहीं उतारा प्रत्याशी, इस बार के चुनाव में किसी के पास नहीं है कोई मुद्दा, सब बिना मुद्दों के कर रहे हैं बात, सिर्फ बीजेपी है जो विकास, बिजली, पानी और सड़क जैसे मुद्दों पर लड़ रही है चुनाव’