सलाहकार बनने के बाद निखर के सामने आई प्रतिभा, कलयुग के पार्थ को खूब पहचाना आर्य ने- राठौड़: सीएम सलाहकार और पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य के कथित ट्वीट पर तेज हुई सियासत, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कसा आर्य पर जोरदार तंज, ट्वीट कर कहा- ‘कल तक प्रदेश के सबसे बड़े नौकरशाह के रूप में काम करने वाले निरंजन आर्य की असली प्रतिभा तो सलाहकार बनने के बाद आई निखर कर सामने, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने नवरत्नों में शामिल नए रत्न को पहचानने में कर दी देरी, चलो नवरत्नों में से किसी रत्न ने तो कलयुग के पार्थ को पहचाना, लगे रहे गुलफाम, नजदीक ही है राज्यसभा चुनाव’, सीएम सलाहकार निरंजन आर्य ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जवाब को लेकर किया है ट्वीट- ‘एक अकेला पार्थ खड़ा है, भारतवर्ष बचाने को.. सभी कौरव साथ खड़े हैं, केवल उसे हराने को..!!’, हालांकि निरंजन आर्य द्वारा ऐसा कोई ट्वीट एकाउंट होने से किया है इनकार, 31 जनवरी को मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए हैं निरंजन आर्य, उसी दिन सीएम अशोक गहलोत ने आर्य को बनाया है अपना सलाहकार