दिल्ली दंगों में मारे गए अंकित शर्मा के भाई को केजरीवाल सरकार ने दी नौकरी, AAP का पूर्व पार्षद है आरोपी: दिल्ली में 2020 में हुए दंगों में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर अंकित शर्मा के भाई को मिली सरकारी नौकरी, गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंकित के भाई को सौंपा शिक्षा विभाग में नौकरी का नियुक्ति पत्र, इससे पहले सरकार ने अंकित के परिवार को दी थी एक करोड़ की सहायता राशि, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की क्रूरता से हत्या करके शव को फेंक दिया गया था नाले में, इस केस में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन भी है आरोपी, जुलाई 2020 में दिल्ली की एक अदालत ने ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने दंगाइयों का इस्तेमाल ‘मानव हथियार’ के रूप में किया जो उसके उकसाने पर किसी की भी कर सकते थे हत्या, 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी से 26 फरवरी तक हुए थे जमकर दंगे, इस दौरान 53 लोगों की हुई थी मौत
RELATED ARTICLES