खाचरियावास पर कटारिया की तल्ख टिप्पणी- सरकार बने सवा दो साल हो गए आपमें गंभीरता कब आएगी: ग्रामीण इलाकों में लोक परिवहन सेवा की बसों के बंद होने से जुड़े सवाल पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह पर तल्ख अंदाज में टिप्पणी, खाचरियावास ने सवाल के जवाब में कहा- ‘ग्रामीण लोक परिवहन सेवा शुरू करने पर सरकार गंभीर है, जल्द इसे शुरू किया जाएगा,’ इस पर कटारिया ने कहा- सरकार बने सवा दो साल हो गए आपमें गंभीरता कब आएगी,’ कटारिया की तल्खी के बाद खाचरियावास ने कहा- बीजेपी राज से ग्रामीण लोक परिवहन सेवा बंद है, हम जिन रूट्स पर बसें नहीं हैं उनका सर्वे करवाकर सब पर बसें चलाने का करेंगे प्रयास,सभी विधायकों को चिट्ठी लिखकर प्रस्ताव मांगे गए हैं, जिन रूट पर एक भी बस नहीं चलती उन्हें जल्द जोड़ा जाएगा बस सेवा से, एक माह के भीतर ग्रामीण लोक परिवहन सेवा की योजना ले लेगी मूर्त रूप