सीएम गहलोत की मौजूदगी में शांति धारीवाल और गुलाब चंद कटारिया के बीच हुई तीखी नोक-झोंक: कोटा में आरएसएस कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले का मामला, मामले में बीजेपी ने लगाए थे मंत्री शांति धारीवाल पर संरक्षण देने के आरोप, हमले के मुख्य आरोपी आशु को संरक्षण देने के आरोप, बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने आरोपी आशु और मंत्री धारीवाल की फ़ोटो के साथ लगाए थे आरोप, इस पर आज सीएम के भाषण के तुरन्त बाद अचानक भड़क गए मंत्री शांति धारीवाल, धारीवाल ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को …. देते हुए कहा- ‘मैं आपको चैलेंज देता हूं आप मेरे खिलाफ आरोप सिद्ध करें, अगर आपने मेरे खिलाफ लगे दोनों आरोप सिद्ध कर दिए तो मैं अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा, और अगर नहीं कर पाए तो आप मदन दिलावर से सदन में माफी मंगवा देना,’ इसी बीच धारीवाल ने पीएम मोदी और अमित शाह की 26 जनवरी को लाल किले पर झंडा फहराने वाले मुख्य आरोपी दीप सिद्धू की फ़ोटो दिखाकर बीजेपी पर किया पलटवार भी, इस पर कटारिया ने कहा आप इतना जोर से क्यों बोल रहे हो, और दोनों पक्षों की तरफ से होने लगा हंगामा, मदन दिलावर ने बोलने की कोशिश की तो स्पीकर जोशी में बैठा दिया डांटकर, वहीं धारीवाल ने कहा- ‘मैं मदन दिलावर को तो सीरियस ही नहीं लेता हूं, लेकिन कटारिया जी मुझे आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी,’ इसके बाद मामला बढ़ता देख स्पीकर जोशी ने विधानसभा की कार्यवाही 24 फरवरी तक के लिए कर दी स्थगित

Img 20210215 Wa0183
Img 20210215 Wa0183
Google search engine