विधानसभा में राहुल गांधी और पीएम मोदी को लेकर लगे ‘पप्पू’ और ‘गप्पू’ के नारे, जोरदार हुआ हंगामा: राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान राहुल गांधी के मकराना दौरे को लेकर खूब हुआ हंगामा, राहुल गांधी के दौरे को लेकर मकराना से बीजेपी विधायक रूपाराम मुरावतिया ने की टिप्पणी, कहा- मकराना में राहुलजी आ गए, छा गए राहुलजी, मार्बल के हजारों व्यापारियों को किसान बता गए, किशनगढ़ से मकराना हाईवे पर जहां- जहां से राहुल निकले तारों को 30 फीट से ऊपर करवा दिया, जैसे कि राहुल जी थोड़ा उछलकूद करने वाले थे, सीएम ने सोचा होगा कि कहीं राहुल गांधी यह न कह दे कि ट्रैक्टर को ट्रक में रखवाना है, इससे ऊंचाई 30 फीट हो जाती इसीलिए तार ऊपर करवाए,’ रूपाराम के बयान पर मंत्री परसादीलाल मीणा और गोविंद सिंह डोटासरा ने जताई कड़ी आपति, इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के बीच शुरू हो गई नोकझोंक, गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- ‘ये (रूपाराम मुरावतिया) जोकर की तरह बातें कर रहे हैं,’ इसी दौरान सत्तापक्ष की तरफ से किसी ने पीएम मोदी के लिए ‘गप्पू’ बोलकर कर दी टिप्पणी, इसके बाद सदन में पप्पू और गप्पू के जोर जोर से लगने लगे नारे, वहीं रूपाराम मुरावतिया ने आरोप लगाते हुए कहा- राहुल गांधी के दौरे में सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग हुआ, इस पर मंत्री हरीश चौधरी ने आपत्ति करते हुए कहा- आरोप गलत हैं, कहीं भी सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग साबित हो जाए तो इस्तीफा देने को हूं तैयार

Img 20210215 Wa0176
Img 20210215 Wa0176
Google search engine