सपा के समर्थन से राज्यसभा का पर्चा भरने वाले सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफे की बात कहकर सबको चौंकाया: सुप्रीम कोर्ट में आजम खान का मुकदमा लड़ने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को समाजवादी पार्टी ने दिया तोहफा, उत्तरप्रदेश से राज्यसभा के प्रत्याशी के तौर पर सिब्बल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भरा नामांकन, आजम खान ने बीते मंगलवार को कहा था कि अगर पार्टी सिब्बल को राज्यसभा भेजती है तो सबसे ज़्यादा खुशी उन्हें खुशी, माना जा रहा है अखिलेश ने आजम को खुश करने के लिए सिब्बल को दिया सपा का समर्थन, वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद कपिल सिब्बल ने मीडिया को संबोधित करते हुए सबको चौंका दिया, कहा- आज मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भरा अपना नामांकन, मैं धन्यवाद दूंगा अखिलेश यादव, आज़म खां और प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव का, जिन्होंने पिछली बार भी की थी मेरी मदद, अब मैं कोंग्रेस का सीनियर लीडर नहीं रहा, मैं 16 मई को दे चुका हूं कांग्रेस से इस्तीफ़ा, मैं राज्यसभा में बिना किसी दल के उठाता रहूंगा यूपी की आवाज़, हर अन्याय के ख़िलाफ़ सदन में बनता रहूंगा आवाज़