Politalks.News/Rajasthan/Bidhudi. कुछ समय पहले एक थानाधिकारी को फोन पर लगातार गालियां देने का रिकॉर्ड बना चुके चित्तौड़गढ़ के बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने अब अपनी ही गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला है. विधायक बिधूड़ी ने कहा- ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रीट मामले की सीबीआई जांच नहीं करवा सकते, क्योंकि वह अपने मंत्री के जेल जाने से डरते हैं.’ हालांकि रावतभाटा के बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड में बिधुड़ी का नाम आने के बाद आज आए विधायक के इस बयान को सीएम गहलोत पर सियासी दबाव के रूप में देखा जा रहा है. वहीं राज्यसभा चुनाव से पहले राजेन्द्र बिधूड़ी के इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा बनी हुई है.
आपको बता दें, बेगूं विधायक राजेन्द्र बिधूड़ी आज पारसोली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के लोकार्पण समारोह में बतौर अतिथि बोल रहे थे. इस दौरान पारसोली थाना पुलिस के खिलाफ बोलते-बोलते बिधूड़ी ने अचानक ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी हमला बोल दिया. बिधूड़ी ने कहा कि, ‘थाने से डोडाचूरा चोरी हो गया. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए थी. मुख्यमंत्री ही गृहमंत्री है, उन्हें सब को सस्पेंड करना चाहिए था. सबको भगाकर CBI जांच करानी चाहिए थी. सीएम रीट मामले की जांच नहीं करवा सकते. कम से कम पारसोली थाने के मामले की तो जांच करवानी चाहिए थी. मैंने सीएम को लिखा है कि रीट की CBI जांच को लेकर डर रहे हो क्योंकि कोई मंत्री जेल चला जाएगा, लेकिन पारसोली थाने की तो सीबीआई जांच करवा दो.’
यह भी पढ़ें: करोडों की जमीन पर धारीवाल का अवैध होटल, बनवाना चाहते हैं पट्टा, अफसर को जाना पड़ेगा जेल- गुंजल
विधायक राजेन्द्र बिधूड़ी यहीं नहीं रुके, बिधूड़ी ने चित्तौड़ से कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का नाम लिए बिना ही तंज कसते हुए कहा कि, ‘जो नेता दो बार 50 हजार वोटों से हारा है, उसको मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया और जीतने वाले को नीचे गिरा दिया. हम विधायक जीतेंगे तभी तो आप मुख्यमंत्री बनोगे. हमें हमारा कार्यकर्ता ही जिताएंगे. जब कार्यकर्ता ही मजबूत नहीं होगा, उसकी कोई सुनेगा नहीं तो हम भी कैसे जीतेंगे.’
राज्यसभा चुनाव को देखते हुए पहले गणेश घोघरा और अब बिधूड़ी, ऐसा माना जा रहा है कि विधायकों को भी पता है कि अगले विधानसभा या राज्यसभा या लोकसभा किसी भी चुनाव से पहले यह लास्ट मौका है जब सीएम अशोक गहलोत या पार्टी पर दबाव बनाकर अपनी बात को मनाया जा सकता है. आपको बता दें, हाल ही में रावतभाटा में हुए देवा गुर्जर हत्याकांड में देवा के परिजनों ने विधायक राजेन्द्र बिधुड़ी पर भी आरोप लगाए हैं. यही नहीं देवा गुर्जर हत्याकांड को लेकर भी अब CBI जांच की मांग तेज हो गई है. हाल ही में बीते रोज ही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने देवा गुर्जर हत्याकांड में बिधुड़ी पर आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें: देवा गुर्जर हत्याकांड में विधायक विधूड़ी की भूमिका संदिग्ध, मामले की हो CBI जांच- बेनीवाल ने की मांग
ऐसे में सियायी जानकारों की मानें तो विधायक राजेन्द्र बिधुड़ी ने आज यह CBI वाला बयान देकर इनडाइरेक्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर दबाव बनाया है. आपको याद दिला दें कुछ महीने पहले भी तत्कालीन भैंसरोडगढ़ एसएचओ को गाली देने का ऑडियो वायरल होने के मामले में भी विधायक राजेन्द्र बिधूड़ी विवादों में रहे थे.ऑडियो में में विधायक बिधूड़ी पुलिस अफसर को बुरी तरह से डांट-फटकार रहे थे. एक के बाद एक लगातार भद्दी गालियां दे रहे थे. दूसरी तरफ थानेदार बार बार खुद का बेकसूर बता रहा था.