प्रदेश में दिखेगी हरियाली, हर जिले में बनाई जाएंगी लवकुश वाटिका, सीएम गहलोत ने दिए आदेश: हाल ही में की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने की कवायद तेज की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने, इसी कड़ी में वन विभाग को हर जिले में लव-कुश वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए सीएम गहलोत ने, बीते रोज सीएम आवास पर हुई वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की बैठक में अधिकारियों को दिए ये निर्देश, सीएम गहलोत ने कहा- ‘वाटिकाओं, वन एवं वन्य जीवों से संबंधित ऐसे माॅडल करें स्थापित, जिनसे बच्चों को पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण की मिल सके शिक्षा, औषधिया पौधे वितरित करने की योजना है बहुत अच्छी, इसका बढ़ाया जाए दायरा और भविष्य में फलदार वृक्षों का भी किया जाए वितरण,’ वन अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम गहलोत ने कहा- वन क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के लिए करें हरसंभव प्रयास, विभागीय कार्यों में पारदर्शिता लाने के साथ बजट घोषणाओं को करें समय पर पूरा

img 20220525 113326
img 20220525 113326

Leave a Reply