‘गुपकर गैंग’ बयान पर उखड़े कपिल सिब्बल, अमित शाह से पूछा- क्या कश्मीर में आतंक के लिए था PDP से गठबंधन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बरसे पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, जमकर निकाली भड़ास, जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर लगाया सवालिया निशान, पूछा- तब आप किस गिरोह का हिस्सा थे

Kapil Sibal Vs Amit Shah
Kapil Sibal Vs Amit Shah

Politalks.News/Kashmir/Delhi. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर भड़ास निकाली. बीते रोज अमित शाह के दिए गए गुपकर गैंग बयान को लेकर सिब्बल ने पूछा कि क्या बीजेपी और पीडीपी गठबंधन जम्मू कश्मीर में आतंक वापस लाने के लिए किया गया था. दरअसल साल 2014 में कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी ने गठबंधन में सरकार बनाई थी. बाद में बीजेपी ने अपना समर्थन वापिस ले लिया और सरकार गिरने के बाद वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. कपिल सिब्बल ने अमित शाह से ये भी पूछा कि तब आप किस गिरोह का हिस्सा थे?

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार सुबह एक ट्वीट करते हुए कहा, ‘अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आगामी जिला विकास परिषद चुनाव में अन्य दलों के साथ बात करने के दौरान जम्मू-कश्मीर को आतंक और उथल-पुथल के युग में ले जाना चाहती है. तो क्या अमितजी ने बीजेपी-पीडीपी गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में आतंक वापस लाने के लिए गठबंधन किया था? तब आप किस गिरोह का हिस्सा थे?’

इससे पहले मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने गुपकर संगठन से जुड़ी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि गुपकर गुट को ‘गुपकर गैंग’ संबोधित करते हुए कहा कि गुपकर गैंग अब ग्लोबल होता जा रहा है. शाह ने गुपकर गैंग पर तिरंगे के अपमान का भी आरोप लगाया. अमित शाह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर सवाल किया कि क्यों दोनों कांग्रेसी नेता भी गुपकर गैंग की ऐसी चालों का समर्थन करते हैं. अमित शाह ने कांग्रेसी नेताओं से इस पर उनका रुख साफ करने को कहा था जिसका जवाब पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिया.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का शाह को जवाब- गुपकार गठबंधन से नहीं कोई वास्ता, उल्टे अमित शाह से पूछे ये 7 बड़े सवाल

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुपकर गैंग जम्मू-कश्मीर में विदेशी ताकतों का हस्तक्षेप चाहता है और जम्मू-कश्मीर को आतंक और उत्पात के युग में वापस ले जाना चाहता है. आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये लोग कश्मीर से 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोग अस्वीकार कर रहे हैं. इस बयान पर पलटवार करते हुए महबूबा मुफ्ती ने अमित शाह पर निशाना साधा था.

जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दलों ने हाल ही में पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेयरेशन (पीएजीडी) का ऐलान किया, जो एक प्रकार का घोषणा पत्र है और इसे गुपकर घोषणापत्र गठबंधन का नाम दिया गया है. इस गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अलावा अन्य छोटे दल शामिल हैं. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के अध्यक्ष और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती उपाध्यक्ष हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेता युसूफ तारिगामी संयोजक और पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन प्रवक्ता हैं.

Google search engine