कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी थामेंगे कांग्रेस का हाथ, 28 सितंबर का निकला है मुहूर्त- सूत्र: कांग्रेस में तेजी से जारी है बदलाव का दौर, पंजाब में सीएम बदलने के बाद अब आ रही है एक और बड़ी खबर, कांग्रेस सूत्रों का दावा- लेफ्ट पार्टी का युवा चेहरा जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात में युवा फेस माने जाने वाले जिग्नेश मेवानी थाम रहे हैं कांग्रेस का हाथ, पार्टी के बड़े नेता हैं दोनों युवा नेताओं के संपर्क में, कई दौर की मीटिंग के बाद 28 सितंबर का निकला है मुहूर्त, दोनों से कांग्रेस से जुड़ने के बाद गुजरात और बिहार में बदलेंगे समीकरण, गुजरात में 2017 विधानसभा चुनाव में जिग्नेश मेवानी ने बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से लड़ा था चुनाव, यहां कांग्रेस ने मेवानीके सामने नहीं उतारा था कैंडिडेट, तब से ही कांग्रेस और मेवानी के बीच बन गए थे अच्छे रिश्ते, वहीं सूत्रों के मुताबिक सीपीआई में कन्हैया कुमार खुद को महसूस कर रहे हैं उपेक्षित और नेतृत्व से हैं खफा, कन्हैया के पार्टी छोड़ने के सवाल पर सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी डी. राजा का बयान- ‘मैंने इस संबंध में सुनी हैं अटकलें’

कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी थामेंगे कांग्रेस का हाथ
कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी थामेंगे कांग्रेस का हाथ
Google search engine

Leave a Reply