अगर सिद्धू को सीएम बनाया तो मैं करूंगा विरोध, उसके पाकिस्तान के इमरान और बाजवा से हैं सम्बंध- कैप्टन: पंजाब कांग्रेस में कलह अपने चरम पर, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खोला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा, कहा- ‘कांग्रेस अध्यक्षा जिसको चाहे मुख्यमंत्री बनाए लेकिन, अगर सिद्धू को सीएम बनाया तो मैं खुलकर करूंगा विरोध, यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, सिद्धू का पाकिस्तान से सम्बंध है, सिद्धू की बाजवा से और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान का है दोस्ती, आज पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं, ऐसे में किसी भी हाल में मैं पाकिस्तान से दोस्ती रखने वाले को मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा,’ अमरिंदर सिंह यहीं नहीं रुके, कहा- सिद्धू नकारा और निकम्मा है, मेरी सरकार में मंत्री रहते सात महीने तक कुछ नहीं किया था तो मुझे हटाना पड़ा था