‘जमीन जिहाद’ मामले में राज्यपाल ने गहलोत सरकार को दिए कार्रवाई के निर्देश, भाजपा हुई आक्रामक

गर्माया मालपुरा 'जमीन जिहाद' का मामला, प्रदेश भाजपा मसले को लेकर आक्रामक, विधानसभा में मामला उठाकर राज्यपाल के दर पहुंचे भाजपा के नेता, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, राज्यपाल ने भी गहलोत सरकार को दिए समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश, 600 ज्यादा परिवारों के परिवारों के पलायन का है मामला!

गर्माया मालपुरा 'जमीन जिहाद' मसला!
गर्माया मालपुरा 'जमीन जिहाद' मसला!

Politalks.News/Rajasthan.  मालपुरा से हिंदुओं के पलायन के मामला गर्माता जा रहा है. भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की. इस पर तुरंत भी राज्यपाल मिश्र ने राज्य सरकार को इस मामले में समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए. इधर राजस्थान विधानसभा में भी बीजेपी ने लव जिहाद के बाद मालपुरा में ‘जमीन जिहाद’ का मामला उठाया. दरअसल टोंक के मालपुरा में समुदाय विशेष की दबंगता के भय से 600 से ज्यादा हिंदु परिवारों के पलायन की बात सामने आ रही है.

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जोनपुरिया के नेतृत्व में 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नेमुलाकात की. भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मालपुरा के मामले में पूरी जानकारी दी और भयभीत होकर हिन्दू और जैन समुदाय के परिवारों के पलायन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, सोजत विधायक शोभा चौहान, अलवर शहर पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला महामंत्री विष्णुकुमार शर्मा और बूंदी के जिला प्रभारी नरेश बंसल भी मौजूद रहे

भाजपा की ओर से ज्ञापन में मालपुरा से 600 से 800 हिन्दू परिवारों के वहां से पलायन करने और लोगों को प्रशासन की और से डराने धमकाने का आरोप लगाया है. ज्ञापन में कहा गया है कि इस मामले का विरोध करने वालों के खिलाफ राष्ट्रदोह एवं सद्भावना बिगाड़ने वाले मुकदमा दर्ज करने की धमकियों के चलते और पलायन होने की आंशका जताते हुए मामले में प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की गयी है.

यह भी पढ़ें- राठौड़ ने धारीवाल से मांगा ‘शीश का दान’, कहा- हर विभाग में हर सवाल का जवाब ‘शांति लाल’ के पास

राज्यपाल ने राज्य सरकार को दिए कार्रवाई के निर्देश
इधर भाजपा के ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य सरकार को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्र को भेजकर घटना को लेकर समुचित समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

इधर, राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक कन्हैया लाल ने टोंक जिले के मालपुरा के मामले को उठाया है. विधानसभा में कन्हैया लाल ने कहा कि, ‘मालपुरा शहर में हिंदू पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं क्योंकि वर्ग विशेष के लोग लगातार जमीनें खरीद रहे हैं’. कन्हैया लाल ने हिंदुओं को धमकाए जाने का भी आरोप लगाया

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मैरिज रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य, विधानसभा में बिल पारित, भाजपा ने बताया काला दिन

मालपुरा में पूरे फसाद की जड़!
1992 में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद से टोंक का यह कस्बा संवेदनशील इलाकों में गिना जाता है. यहां बहसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदायों के बीच पिछले तीन दशक में कई बार दंगे हो चुके हैं. यही कारण है कि लोग भविष्य में ऐसी परिस्थितयों से आशंकित हैं. ताजा मामला जैन समाज और मुश्लिम समाज के इलाकों के बीच एक मकान से हिंदू परिवार के पलायन का है. प्रदर्शनकारी बहुसंख्यक समाज के लोगों का कहना है कि इस मकान को अल्पसंख्यक समुदाय ने खरीदा है. ऐसा पहले भी होता आया है. लेकिन इस मकान के कारण अब उसके आसपास रहने वाले परिवारों को भी असुरक्षा के कारण पलायन करना पड़ेगा.

Leave a Reply