“बाल-बाल बचे ज्योतिरादित्य सिंधिया” – मध्यप्रदेश सियासी अपडेट: उज्जैन में महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, सवारी में शामिल होने के बाद जाने लगे तो एक हादसे में घायल होने से बाल-बाल बचे सिंधिया, रामघाट के ऊपर राणा जी की छतरी पर जाते समय यह हुई घटना, सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों के बीच जबरदस्त धक्का-मुक्की होने से गिरी सीढ़ियों की एक तरफ की सीमेंट की रैलिंग, गनीमत रही कि इसमें कोई नहीं हुआ घायल, घटना के दौरान कुछ देर के लिए वहीं रुक गए सिंधिया, जाने से पहले कार्यकर्ताओं से बोले सिंधिया- मैं ये आपको दिलाता हूं विश्वास, कि आप लोगों के साथ मिलकर मैंने अपने आप को भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता के कर दिया है सुपुर्द
RELATED ARTICLES