जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश, CJI रमना ने की थी सिफारिश, जानिए 50वें CJI का नाम: आखिर हो गई नए मुख्य न्यायाधीश के नाम की औपरचारिक घोषणा, जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के 49वें CJI, कुछ दिन पहले ही मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस यूयू ललित के नाम की कानून मंत्रालय को की थी सिफारिश, इससे पहले कानून मंत्री ने सीजेआई रमना को चिट्ठी लिखकर पूछा था कि कौन है उनका उत्तराधिकारी, सीजेआई रमना 26 अगस्त को हो रहे हैं सेवानिवृत्त, जस्टिस ललित 27 अगस्त को 49वें सीजेआई के रूप में लेंगे शपथ, उनका कार्यकाल होगा महज 74 दिनों का, सीजेआई के रूप में जस्टिस ललित उस कॉलेजियम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस कौल, जस्टिस नज़ीर और जस्टिस इंदिरा बनर्जी होंगे शामिल, जस्टिस बनर्जी के 23 सितंबर को सेवानिवृत्त होने के साथ ही जस्टिस के एम जोसेफ कॉलेजियम में करेंगे प्रवेश, फिर जस्टिस ललित 8 नवंबर को CJI के रूप में होंगे सेवानिवृत्त, इसके बाद जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे देश के 50वें CJI के तौर पर नियुक्त

1500x900 1398934 cji
1500x900 1398934 cji

Leave a Reply