शाह के करीबी सुनील बंसल बने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव, तीन राज्यों के प्रभारी की भी मिली जिम्मेदारी: बीते आठ सालों में ययूपी में बीजेपी को चार बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सुनील बंसल का हुआ प्रमोशन, भाजपा ने बंसल को प्रमोट करके बनाया पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव, यही नहीं सुनील बंसल को पार्टी ने तीन बड़े राज्यों के प्रभारी की भी दी जिम्मेदारी, भाजपा केंद्रीय कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि सुनील बंसल राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में अब पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना के भी होंगे प्रभारी, बीती मार्च में यूपी विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार भाजपा की शानदार जीत के बाद से सुनील बंसल खुद के लिए चाह रहे थे दूसरी जिम्मेदारी, बंसल को 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले वर्तमान अमित शाह की सहायता के लिए लाया गया था यूपी इकाई में, उस आम चुनाव में यूपी की 80 में से 71 सीटों पर भाजपा को मिली थी शानदार जीत, जिसके बाद सुनील बंसल पहली बार आए थे चर्चा में और उनकी छवि पार्टी में रणनीतिकार के तौर पर बनी, इससे पहले वह आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी के प्रचारक थे सुनील बंसल

img 20220810 174134
img 20220810 174134
Google search engine