कॉमेडी किंग और सपा के बाद बीजेपी नेता रह चुके राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक के बाद एम्स में कराया भर्ती: कॉमेडी किंग के नाम से पॉपुलर राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, पीआरओ ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में एक मीटिंग के लिए आए थे राजू श्रीवास्तव, जहां वे बड़े नेताओं से मिलने के लिए रुके थे एक होटल में, वहीं जब सुबह उठकर वे जिम गए तो वहीं उन्हें आ गया हार्ट अटैक, वर्कआउट के दौरान ट्रेडमिल पर भागते-भागते सीने में तेज दर्द उठा राजू श्रीवास्तव के और वहीं वे अचानक से ट्रेडमिल से गिर गए निचे, इसके बाद तुरंत की अस्पताल में भर्ती करवाया गया राजू श्रीवास्तव को, जहां उनकी तबियत में अब पहले से बताया जा रहा है सुधार, कभी परिवार पालने के लिए रिक्शा चला चुके राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी से बनाई अपनी नई पहचान, फिल्मों में छोटे-मोटे रोल के बाद टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो’ से राजू को मिली नई पहचान, वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर से पहले सपा से मिला था राजू को टिकट, लेकिन बाद में राजू श्रीवास्तव ने थाम लिया था बीजेपी का दामन, बकौल डॉक्टर्स अभी खतरे से बाहर हैं राजू श्रीवास्तव

515654 newproject2
515654 newproject2
Google search engine