अमेरिका चुनाव में जो बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का रिकॉर्ड तोड़कर बढ़ रहे ऐतिहासिक जीत की ओर: जो बाइडेन ने बनाया नया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा वोट पाने वाले राष्ट्रपति उम्मीदवार बने बाइडेन, बाइडेन ने तोड़ा बराक ओबामा का रिकॉर्ड, जो बाइडेन को अब तक मिले सात करोड़ 18 लाख से ज्यादा वोट, ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ के अनुसार अभी तक बाइडेन को 253 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ हुई हैं हासिल, वहीं रिपब्लिकन पार्टी से उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को मिली हैं 214 सीट, तो ‘पोलिटिको’ के अनुमान के मुताबिक बाइडेन को 264 वहीं ट्रंप को 214 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ मिली हैं, उधर चुनाव में नतीजों में धांधली का आरोप लगाते हुए ट्रंप समर्थककर रहे हैं हंगामा, तो वहीं ट्रंप की टीम ने मिशिगन, विस्कॉन्सिन और जॉर्जिया समेत कई राज्यों में नतीजों के खिलाफ कर दिया है केस, इसके बाद जो बाइडन ने समर्थकों से की आर्थिक मदद की मांग, ताकि लंबी कानूनी लड़ाई चली तो मिल सके मदद, बाइडन कैंपेन टीम का कहना है कि ट्रंप मतगणना रोकने की कोशिश करते हैं तो लीगल टीम उसके लिए है तैयार

Jo Biden
Jo Biden

Leave a Reply