जेल में दिवाली मनाएंगे अर्नब गोस्वामी या हाईकोर्ट से मिलेगी बेल? अर्नब की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई, आत्महत्या के लिए उकसाने के दो साल पुराने केस में गिरफ्तार किया गया था अर्नब को, गोस्वामी की रायगढ़ जिले में अलीबाग की एक अदालत कल देर शाम हुई पेशी, कोर्ट ने अर्नब को भेज दिया 18 नवंबर तक यानी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, लगभग छह घंटे की मैराथन सुनवाई के बाद दिया गया रिमांड आदेश, अर्नब के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका, जिस पर आज हो सकती है सुनवाई

Arnab N 16044935431.jpg
Arnab N 16044935431.jpg

Leave a Reply