बिहार में सत्ता के परिवर्तन के बाद जदयू को लगा बड़ा झटका, पार्टी के इस नेता ने दिया इस्तीफा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ जहां पुरे विपक्ष को साथ लाने की कर रहे हैं जद्दोजहद तो वहीं उनकी ही पार्टी जदयू को सोमवार को लगा बड़ा झटका, जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने अपने पद से दिया इस्तीफा, एक लेटर जारी कर मंडल ने दी पार्टी नेताओं को इसकी जानकारी, निखिल मंडल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘इस 6 साल 7 महीने और 12 दिन में मुझे तमाम मीडिया के साथीगण से अपार प्यार और सम्मान मिला, जिसके लिए मैं आप सभी को दिल से देता हूं धन्यवाद,’ तो वहीं निखिल मंडल के इस्तीफे पर आई बीजेपी की प्रतिक्रिया, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने कहा- ‘राजनीतिक सफलता के लिए किसी भी लाइन में लगकर, किसी का भी झोला-झंडा उठाने की बजाय संघर्ष करना है पुरुषार्थ, प्रो. सुहेली मेहता, डॉ. अजय आलोक, निखिल मंडल, क्या नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और महागठबंधन को डिफेंड करने में जदयू के सबसे बेहतरीन प्रवक्ता भी करने लगे हैं असहज महसूस?’