संघ की ड्रेस पर कांग्रेस का विवादित ट्वीट, आगबबूला हुई BJP- भारत जोड़ो नहीं, आग लगाओ यात्रा है यह

कांग्रेस द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर पर मचा घमासान, बीजेपी ने किया पलटवार- राहुल गांधी बताएं कि क्या आप इस देश में चाहते हैं हिंसा?, तो बोले जयराम रमेश- हम बीजेपी की तरह टी-शर्ट और अंडरवियर के बारे में नहीं करते बात

‘क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं?’
‘क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं?’

Politalks.News/BharatJodoYatra/RSS/BJP. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी संग्राम की शुरुआत हो चुकी है. एक तरफ सत्ताधारी पार्टी बीजेपी हर वक़्त हर समय चुनावी मोड में रहती है तो वहीं कांग्रेस पार्टी भी अब भारत जोड़ो यात्रा के सहारे पार्टी का चुनावी माहौल बनाने की तैयारियों में जुट गई है. भारत जोड़ो यात्रा का आज छठा दिन है और कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब केरल पहुंच गई है. लेकिन भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. वहीं अब कांग्रेस के विवादित ट्वीट ने तो बीजेपी को कांग्रेस पर सीधे सीधे हमला बोलने का मौका दे दिया है. दरअसल कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में आरएसएस की ड्रेस में आग लगी तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट को लेकर बीजेपी आग बबूला हो गई है. बीजेपी ने कहा कि, ‘कांग्रेस द्वारा एक साज़िश के तहत ये ट्वीट किया गया है. कांग्रेस देशभर में नफ़रत फैला रही है. यह ‘भारत जोड़ो’ नहीं, ‘आग लगाओ’ यात्रा है.’

दरअसल सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट करते हुए बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना. कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे..भारत जोड़ो यात्रा.’ इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की. इस फोटो में कांग्रेस ने RSS की ड्रेस में नीचे आग जलती दिखाई दे रही है और धुंआ भी उठ रहा है. इसके साथ ही तस्वीर पर लिखा है ‘145 days more to go.’ इस ट्वीट को लेकर अब बीजेपी आग बबूला हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसके लिए बीजेपी पर जमकर नसिहाना साधा है. संबित पात्र ने कहा कि, ‘ये तस्वीर BJP और RSS को प्रतिनिधित्व करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट की है और उसमें आग जलते हुए दिखाया है. कांग्रेस ने लोगों को उकसाने के लिए ये ट्वीट किया है.’

https://twitter.com/INCIndia/status/1569184101638508544?s=20&t=Qszo1yF_TABlFTiPrQ6NKg

यह भी पढ़े: नहीं झुकेंगे दिल्ली के आगे- मोदी सरकार पर पवार का सीधा हमला, विपक्षी दलों से एकजुट होने का आव्हान

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि, ‘यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नहीं बल्कि ‘भारत तोड़ो’ और ‘आग लगाओ यात्रा’ है. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि  कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए.’ वहीं कभी कांग्रेस के साथी रहे उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘राजनीतिक मतभेद स्वाभाविक और समझने योग्य हैं लेकिन राजनीतिक विरोधियों को जलाने के लिए क्या इस तरह की मानसिकता की आवश्यकता है? नकारात्मकता और नफरत की इस राजनीति की सभी को निंदा करनी चाहिए.’ वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी कांग्रेस के आरएसएस को लेकर किए गए ट्वीट पर निशाना साधा है.

तेजस्वी सूर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘1984 में कांग्रेस की आग ने दिल्ली को जला दिया. इसके पारिस्थितिकी तंत्र ने 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया था. उन्होंने फिर से अपने पारिस्थितिकी तंत्र को हिंसा का आह्वान दिया है. राहुल गांधी के ‘भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ने’ के साथ, कांग्रेस संवैधानिक साधनों में विश्वास के साथ राजनीतिक दल नहीं रह गई है.’ वहीं इस मामले में कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, ‘कुछ लोग देश को तोड़ने में लगे हैं और हम लोगों को जोड़ने निकले हैं. हमारी यात्रा नफरत को मिटाने और आपसी भाईचारे और प्यार को बढ़ाने के लिए है. हम बीजेपी की तरह टी-शर्ट और अंडरवियर के बारे में बात नहीं करते हैं.’

यह भी पढ़े: नरोत्तम मिश्रा को सीएम बनाने की मांग ने पकड़ा जोर, पैर फिसलने से बाल-बाल बचे मंत्री ने दिया ये जवाब

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आगे कहा कि, ‘अगर वे कंटेनर, जूते और टीशर्ट को मुद्दा बनाते हैं तो मैं कहना चाहता हूं कि यह भाजपा के डर को दर्शाता है. डर के मारे वे कुछ भी कह रहे हैं. भाजपा सोशल मीडिया पर झूठ की फैक्टरी चला रही है. जिस तरह भाजपा नेताओं के झूठे और बेबुनियाद बयान आ रहे हैं, इनसे बिलकुल साफ हो गया है कि भाजपा परेशानी में है. इससे पता चल रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को जनता का रिस्पांस मिल रहा है. भारत जोड़ो यात्रा न केवल बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है, बल्कि इसका उद्देश्य देशभर में पार्टी संगठन को ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक पुनर्जीवित करना भी है.’

Leave a Reply