मैंने पद के लिए कभी नहीं की लॉबिंग, संकट की इस घड़ी में आलाकमान जो हुकुम देगा वो मंजूर- गहलोत: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय आयोजन में शामिल होने राजगढ़, चूरू पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, चूरू पहुंचे सीएम गहलोत से जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जुड़ा पुछा गया सवाल तो बोले सीएम- ‘हाईकमान जो काम कहे उसे एक अनुशाषित कार्यकर्त्ता की तरह ही किया है पूरा, जब से मैं राजनीति में आया हूं तब से चाहे कोई पद मिले या ना मिले उसके लिए मैंने कभी नहीं की कोई मांग, किसी भी पद के लिए नहीं करवाई कोई लॉबिंग, इसका मुझे गर्व है कि केंद्रीय मंत्री, PCC अध्यक्ष, AICC महामंत्री और तीन बार मुख्यमंत्री बिना लॉबिंग के अगर कोई बनता है तो वो होता है ज्यादा बेहतर, संकट की घड़ी में पार्टी जो हुकूम देगी वो मैं करूंगा, उसके लिए कुछ भी पूछने की नहीं है जरुरत,’ वहीं सियासी गलियारों में चर्चा लॉबिंग के सहारे सीएम गहलोत ने कसा सचिन पायलट पर तंज