जदयू ने मांगा अकूत संपत्ति का हिसाब तो RCP सिंह ने सौंपा इस्तीफा, नीतीश पर साधा जमकर निशाना: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा, खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद RCP सिंह ने दिया इस्तीफा, सिंह ने पार्टी के कुछ लोगों पर साजिश का आरोप लगाते हुए नया संगठन खड़ा करने के भी दिए संकेत, अपने गांव में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बोले RCP सिंह- ‘मैंने सारी बातों पर सोच-विचार कर किया है फैसला, फिलहाल मैं मीडिया के माध्यम से इस्तीफा देने की करता हूं घोषणा, इसके तुरंत बाद में पार्टी को भेज दूंगा अपना इस्तीफा, बिना कुछ सोचे-समझे पार्टी ने भेज दिया मुझे पत्र, मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछा भी जा सकता था, मगर पार्टी ने नहीं किया ऐसा, पार्टी में संगठन नाम की कोई चीज नहीं रह गई, आज के जो लोग संगठन में हैं, वे पटना में रहते हैं और महज करते हैं गणेश परिक्रमा, नीतीश कुमार ने राज्यसभा चुनाव के वक्त मुझसे बात तक नहीं की, देख लेना नीतीश कुमार 7 जन्म में भी नहीं बनेंगे पीएम’
RELATED ARTICLES