Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़लालू यादव को जेल या बेल? 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी...

लालू यादव को जेल या बेल? 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में CBI कोर्ट आज सुनाएगी फैसला: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव क्या एक बार फिर से जेल जाएंगे या जमानत पर रहेंगे बाहर? इसका आज होगा फैसला, चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला, पेशी के लिए पहुंच चुके हैं लालू प्रसाद यादव, चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ के अवैध निकासी मामले में आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट आज सुनाएगी अपना फैसला, पूर्व में चारा घोटाले के अलग-अलग मामले में लालू यादव को हाईकोर्ट से मिल चुकी है राहत और लालू जमानत पर हैं बाहर, लालू प्रसाद यादव के रांची में वकील प्रभात कुमार ने कहा- ‘डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है मामला, चारा घोटाले के सबसे बड़े आरसी 47 ए/96 के ये मामले दरअसल 1990 से 1995 के हैं बीच के, लालू के स्वास्थ्य को लेकर बताया कि अगर सजा होती है तो स्वास्थ्य को बनाया जाएगा बड़ा ग्राउंड, लालू यादव किडनी की परेशानी से हैं जूझ रहे, उन्हें चिकित्सकों ने 24 घंटे में महज 500 मिली लीटर लिक्विड लेने के लिए है कहा’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
REET पेपरलीक मामले की जांच CBI को दिए जाने के मामले में सरकार करे जवाब पेश- हाइकोर्ट: REET-2021 पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने लिए दायर याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने दिए निर्देश, महाधिवक्ता को याचिका की कॉपी दिलाते हुए जवाब पेश करने को कहा हाइकोर्ट ने, सीजे अकील कुरैशी और जस्टिस सुदेश बंसल की खंडपीठ ने ABVP द्वारा दायर जनहित याचिका पर दिए यह आदेश, याचिका में कहा गया है कि इस मामले में एसओजी सिर्फ फोरी तौर पर कर रही है जांच, चार माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी एसओजी पहुंची है पेपर लीक से जुड़े ‘छोटे खिलाडियों’ तक ही, जबकि बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष डीपी जारोली मान चुके हैं कि प्रकरण को मिला हुआ है राजनीतिक संरक्षण, सिर्फ सरकार का चेहरा बचाने और राजनीतिक कारणों के चलते दी गई है SOG को यह जांच, याचिका में आरोप लगाया गया कि प्रकरण में राजनेता, अफसर और पुलिस अधिकारी, कोचिंग माफिया और दलालों ने मिलकर पेपर लीक कराते हुए कमाए हैं करोड़ों रुपए, ऐसे में प्रकरण की जांच एसओजी से लेकर सौंपी जाए सीबीआई को
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img