REET पेपरलीक मामले की जांच CBI को दिए जाने के मामले में सरकार करे जवाब पेश- हाइकोर्ट: REET-2021 पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने लिए दायर याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने दिए निर्देश, महाधिवक्ता को याचिका की कॉपी दिलाते हुए जवाब पेश करने को कहा हाइकोर्ट ने, सीजे अकील कुरैशी और जस्टिस सुदेश बंसल की खंडपीठ ने ABVP द्वारा दायर जनहित याचिका पर दिए यह आदेश, याचिका में कहा गया है कि इस मामले में एसओजी सिर्फ फोरी तौर पर कर रही है जांच, चार माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी एसओजी पहुंची है पेपर लीक से जुड़े ‘छोटे खिलाडियों’ तक ही, जबकि बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष डीपी जारोली मान चुके हैं कि प्रकरण को मिला हुआ है राजनीतिक संरक्षण, सिर्फ सरकार का चेहरा बचाने और राजनीतिक कारणों के चलते दी गई है SOG को यह जांच, याचिका में आरोप लगाया गया कि प्रकरण में राजनेता, अफसर और पुलिस अधिकारी, कोचिंग माफिया और दलालों ने मिलकर पेपर लीक कराते हुए कमाए हैं करोड़ों रुपए, ऐसे में प्रकरण की जांच एसओजी से लेकर सौंपी जाए सीबीआई को

03 02 2022 rajasthan high court 22437247
03 02 2022 rajasthan high court 22437247
Google search engine