पागल व्यक्ति को जवाब देना सही नहीं, देश में कांग्रेस के 700 विधायक, क्या दीदी के पास हैं?- चौधरी: 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर गरमाई प्रदेश की सियासत, चुनावी राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार, कांग्रेस के ख़राब प्रदर्शन को लेकर TMC प्रमुख एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खोल दिया है कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा, ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा- ‘पागल व्यक्ति को जवाब देना नहीं है सही, पूरे भारत में कांग्रेस के हैं 700 विधायक, क्या दीदी के पास हैं? कांग्रेस के पास विपक्ष के कुल वोट शेयर का है 20%, क्या उनके पास है? ममता बनर्जी भाजपा को खुश करने और भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने के लिए कह रही हैं ऐसा, प्रासंगिक बने रहने के लिए वह इस तरह की करती हैं बातें,’ 5 राज्यों में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए दिया था बयान- ‘भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए नहीं है कांग्रेस की जरुरत, कांग्रेस एक विफलता है … यूपीए खत्म हो गई है कांग्रेस ने खुद को कर दिया है फ्रीजर में बंद’

देश में कांग्रेस के 700 विधायक, क्या दीदी के पास हैं?- चौधरी
देश में कांग्रेस के 700 विधायक, क्या दीदी के पास हैं?- चौधरी
Google search engine