क्या ED के सर्वेसर्वा हैं मंत्री नारायण राणे? कैसे कर दी मातोश्री के चार लोगों पर कार्रवाई की भविष्यवाणी?: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने केंद्रीय एजेंसियों का बना दिया है मजाक! सिर्फ विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई से निशाने पर हैं पहले ही केन्द्रीय एजेंसियां, वहीं कुछ नेता अपने बयानों से भी एजेंसियों की गिरा रहे हैं साख, केंद्र सरकार के मंत्री नारायण राणे ने दिया ऐसा ही एक बयान, राणे ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को सीधे धमकी देते हुए कहा- ‘मातोश्री’ में रहने वाले चार लोगों को ईडी की ओर से जाने वाले हैं नोटिस’, ‘मातोश्री’ शिव सेना प्रमुख के बंगले का है नाम, बाला साहेब ठाकरे की कर्मस्थली रही है मातोश्री, जिसमें उद्धव ठाकरे का रहता है परिवार, भाजपा के नेता और केंद्र सरकार के मंत्री को कैसे पता है कि ‘मातोश्री’ रहने वाले चार लोगों के खिलाफ ईडी कार्रवाई करने की कर रही है तैयारी? इससे पहले भी भाजपा के कई नेता इस तरह के दे चुके हैं ऐसे ही बयान, महाराष्ट्र की एमवीए सरकार में शामिल दलों के खिलाफ जितनी भी कार्रवाई हुई है उन सबकी पहले से जानकारी थी भाजपा नेताओं के पास, अब अगर सचमुच शिव सेना प्रमुख के परिवार के लोगों को ईडी का मिलता है नोटिस, तो क्या यह नहीं माना जाएगा कि भाजपा को पहले से पता था और उसने राजनीतिक मकसद से करवाई गई है यह कार्रवाई?