फर्रुखाबाद में EVM में साइकिल का बटन ही नहीं- तीसरे दौर के मतदान के बीच सपा की शिकायत, हेल्पलाइन जारी: उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण का मतदान जारी, 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग जारी, समाजवादी पार्टी ने ऑफिशियल हैंडल से सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को वोटिंग को लेकर की कई शिकायतें, कहा- ‘फर्रुखाबाद की 194 विधानसभा के बूथ नंबर 38 पर रखी EVM में नहीं है साइकिल चुनाव चिह्न का बटन’, एटा जिले की अमनपुर विधानसभा 101 बूथ नंबर 324 पर साइकिल निशान पर मतदान करने पर न तो रिस्पांस मिल रहा है और न ही निकल रही है पर्ची, सपा ने चुनाव से जुड़ी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर किया जारी