डेरे ने रातों-रात बदला फैसला! अब नया कोड वर्ड- ‘फूल के साथ तकड़ी’, अकाली दल-भाजपा से सच्चा सौदा!: डेरा सच्चा सौदा सिरसा की राजनीतिक विंग ने पंजाब विधानसभा चुनावों में रातों-रात बदला अपना फैसला, सुबह कुछ जगहों पर डेरा प्रेमी भाजपा के समर्थन में करके आए वोट, लेकिन इसके बाद कोड वर्ड ‘फूल के साथ तकड़ी’ आ गया, ‘फूल’ यानी कमल भाजपा का चुनाव चिन्ह है, जबकि ‘तकड़ी’ यानी तराजू शिरोमणि अकाली दल का चुनाव चिन्ह, सूत्रों की माने तो राजनीतिक विंग के इशारे पर डेरा प्रेमी शिरोमणि अकाली दल के समर्थन में उतरे, इससे पहले शनिवार शाम तक डेरे का समर्थन था भाजपा, एकाएक फैसला बदलने का कारण है सियासी, मालवा में AAP को कमजोर करने के लिए अकाली दल का समर्थन किए जाने की खबर
RELATED ARTICLES